बजट की 'सीक्रेट ड्यूटी' में थे तैनात, पिता के निधन के बाद पेश की मिसाल
• No name
बजट की 'सीक्रेट ड्यूटी' में थे तैनात, पिता के निधन के बाद पेश की मिसाल
कुलदीप कुमार शर्मा, 22 जनवरी से बजट प्रिंटिंग के काम में लगे हैं. वहीं 26 जनवरी 2020 को उनके पिता का निधन हो गया लेकिन उन्होंने अपने काम को प्राथमिकता दी. कुलदीप अभी भी नॉर्थ ब्लॉक के अंदर बजट की छपाई में लगे हैं.