कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में अब तक 9816 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 9692 पीड़ित सिर्फ चीन के हैं. अब इस बीमारी से 213 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में मास्क की मांग बढ़ गई है. लेकिन जिन्हें मास्क नहीं मिल रहा है वे अजीबोगरीब मास्क पहने रहे हैं. कोई ब्रा (Bra) का मास्क लगा रहा है. कोई सैनिटरी पैड्स (Sanitary Pads) का मास्क.
चीन के लोग लगा रहे हैं सैनिटरी पैड्स, संतरे के मास्क