क्या है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, Corona Virus को लेकर WHO ने किया लागू

WHO की तय परिभाषा के अनुसार जब कोई खास इलाका किसी गंभीर स्वास्थ्य खतरों से जूझ रहा होता है तब उस शहर, राजधानी, राज्य या पूरे देश में हेल्थ इमरजेंसी लागू की जाती है. जब ये समस्या ग्लोबल स्तर पर फैलने का खतरा होता है तो पब्ल‍िक या ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी लागू होती है. जानें- ये ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी क्या होती है? कैसे काम करती है? कब ऐलान होता है?